2 April, 2023
By: Business Team
एक लाख का निवेश बना 22 लाख, तीन साल में इस स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न
पूनावाला फिनकॉर्प का शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
29 मई 2020 को एनएसई पर ये स्टॉक 13.35 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर पर चला गया था.
लेकिन इसके बाद यहां से उसने रिकवरी की. अब पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर लगभग 293 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं.
पिछले तीन साल में इस स्टॉक में 2100 फीसदी की तेजी आई और इसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
पिछले तीन वर्षों में पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर की कीमत लगभग 13.35 रुपये से बढ़कर 293 रुपये के स्तर पर पहुंची है.
पिछले दो वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 110 रुपये के स्तर से बढ़कर 293 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंचा है.
अगर किसी ने तीन साल पहले इस स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 22 लाख रुपये में तब्दील हो गया होता.
पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर ट्रेड के लिए उपलब्ध है. इसका मार्केट कैप 22,462 करोड़ रुपये के आसपास है.
शुक्रवार को पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर बीएसई पर 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 292.65 रुपये पर क्लोज हुए थे.
ये भी देखें
दिल्ली-मुंबई में 2 लाख 59 हजार चांदी, जानें नोएडा में क्या है कीमत
सोने के दामों में उछाल, जानें आपके शहर का गोल्ड रेट?
10 जनवरी को क्या है आपके शहर में पट्रोल का रेट? यहां करें चेक
पटना में ₹92 डीजल, जानें आपके शहर में क्या है रेट?