20 Jan 2026
BY: Business Team
शेयर बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stock) की कमी नहीं है, इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनमें पैसे लगाने वाले कम समय में मालामाल हो गए.
Credit: File ITG
मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक कंपनी का शेयर (Mangalam Durgs and Organics Stock) ऐसा ही एक छुटकू स्टॉक है.
Credit: Pixabay
ये एक केमिकल और फार्मा कंपनी है, जो दवाओं में यूज होने वाले कच्चे माल का निर्माण करती है.
Credit:File ITG
इस मल्टीबैगर पैनी स्टॉक में बीते पांच दिनों से लगातार अपर सर्किट (Upper Circuit) लग रहा है.
Credit: Pixabay
अगर निवेशकों को मिले रिटर्न की बात करें, तो महज एक महीने में इसने उनकी रकम को दोगुना कर दिया है.
Credit: Pexels
19 दिसंबर 2025 को Mangalam Drugs Share की कीमत 24.01 रुपये थी, जो सोमवार को 49.35 रुपये पर पहुंच गई.
Credit: File ITG
इस हिसाब से देखें, तो इस छुटकू शेयर में पैसे लगाने वालों को एक महीने में 106% का धांसू रिटर्न मिला है.
Credit: File ITG
खास बात ये है कि ये शेयर बीते एक साल में 54% फिसलने के बाद अब रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है.
Credit: Pixabay
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: File ITG