50% चढ़ सकता है ये मल्टीबैगर स्टॉक, क्‍या आपके पास भी?

12 Sept 2025

By Himanshu Dwivedi

घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंचुरा सिक्‍योरिटीज ने होम फर्स्‍ट फाइनेंस कंपनी (HFFC) पर कवरेज शुरू की है और कहा है कि इसमें बहुत पोटेशियल दिखाई दे रही है. 

Credit: Pixabay

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी भारतीय किफायती आवास फाइनेंस सेक्‍टर में विस्‍तार के लिए तैयार है. 

Credit: Pixabay

अनुमान है कि इस शेयर में 50 फीसदी की तेजी आ सकती है. हालांकि इस शेयर ने पहले भी निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

Credit: Pixabay

इस कंपनी ने वित्त वर्ष 18 से वित्त वर्ष 24 तक 13% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) दर्ज की है. 

Credit: Pixabay

आगे चलकर  टियर-2 और टियर-3 शहरों में बढ़ती मांग के कारण इसमें वित्त वर्ष 30 तक 15-16% की CAGR से बढ़ने की उम्‍मीद है. 

Credit: Pixabay

HFFC एक क‍िफायती आवास फाइनेंस कंपनी है. यह कंपनी खासतौर से निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों को घर बनाने और खरीदने के लिए लोन देती है. 

Credit: Pixabay

यह प्रॉपर्टी पर लोन, डेवलपर फाइनेंस लोन और व्यावसायिक संपत्ति खरीदने के लिए लोन जैसे अन्‍य कर्ज देती है. 

Credit: Pixabay

किफायती आवास वित्त कंपनियों ने 2024 में अपने लोन को बढ़ाकर 9.6 लाख करोड़ रुपये कर दिया है, जो कुल आवास फाइनेंस मार्केट का 32% है. इस सेक्‍टर में HFFC की 1% की हिस्‍सेदारी है.  

Credit: Pixabay

कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2025 में 4,805.3 करोड़ रुपये से वित्त वर्ष 2028 तक 21.1%  CAGR के साथ 8,545.9 करोड़ रुपये तक लोन बांटने का अनुमान है.

Credit: Pixabay

आज इस शेयर की कीमत 1,302.80 रुपये है. कंपनी के एक सप्‍ताह का हाई लेवल 1,519 रुपये प्रति शेयर है. 

Credit: Pixabay

 नोट- यहां दिया गया टारगेट ब्रोकरेज के अपने विचार हैं. Aajtak.in इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय निवेशकों की सलाह लें. 

Credit: Pixabay