15 March, 2023
By: Business Team
एक लाख का निवेश बना 1 करोड़, इस दवा कंपनी के स्टॉक ने किया मालामाल!
फॉर्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अजंता फार्मा के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
अजंता फार्मा के स्टॉक ने अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को एक करोड़ रुपये में तब्दील किया है.
अजंता फार्मा के शेयर 29 जनवरी 2010 को 12.14 रुपये की कीमत पर थे. फिलहाल ये 1200 के आंकड़े आसपास हैं.
इस स्टॉक के 52 वीक के हाई की बात करें, तो इसने 1427.50 रुपये के स्तर को हिट किया था. इसका 52 वीक का लो 1061.77 रुपये रहा है.
पिछले 13 साल में ये स्टॉक 10 हजार फीसदी उछला है और अपने निवेशकों की एक लाख रुपये की राशि को एक करोड़ रुपये में तब्दील किया है.
अगर किसी ने जनवरी 2010 में अजंता फार्मा के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश कर और उसे होल्ड किया होता, तो वो आज एक करोड़ रुपये का मालिक होता.
ये शेयर 11 मई 2022 में अपने 52 वीक लो 1062.73 रुपये के स्तर पर पहुंचा था. इसके बाद अगले चार महीने में इस स्टॉक ने 34 फीसदी की छलांग लगाई.
9 सितंबर 2022 को 1425.80 के स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद अजंता फर्मा के शेयरों की रफ्तार यहीं थम गई और गिरावट का दौर शुरू हो गया.
मार्केट के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में ये स्टॉक अपने मौजूदा स्तर से 16 फीसदी तक रिकवर हो सकता है.
ये भी देखें
Silver Price : चांदी की कीमत 2 लाख पार, जानें अपने शहर का ताजा रेट
Gold Price: पटना में 24 Carat सोने का दाम 1 लाख 39 हजार, देखें आज का रेट
Silver Price: जयपुर में 1 KG चांदी का रेट 2 लाख 34 हजार, चेक करें अपने शहर का भाव
सोने के दाम में उछाल, देखें दिल्ली समेत अपने शहर की नई कीमत