15 Sep 2025
By: Deepak Chaturvedi (Photo: AI)
शेयर मार्केट में मल्टीबैगर स्टॉक्स की कमी नहीं है, जिनमें पैसे लगाने वाले निवेशक झटके में मालामाल हो गए हैं.
Credit: Pixabay
ऐसा ही एक स्मॉलकैप मल्टीबैगर शेयर है सैम्प्रे न्यूट्रिशन स्टॉक, जिसमें बीते तीन महीने में रॉकेट सी तेजी देखने को मिली है.
Credit: AI
रिपोर्ट्स की मानें तो इस शेयर ने करीब दो महीनों से अपर सर्किट हिट किया है और भाव में बड़ा उछाल आया है.
Credit: File ITGD
बीते तीन महीने में सैम्प्रे शेयर का भाव 26 रुपये (16 जून) से उछलकर अब 97 रुपये के पार निकल गया है.
Credit: File ITGD
इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो निवेशकों को तीन महीनों में ही 265.57% का ताबड़तोड़ रिटर्न मिला है.
Credit: File ITGD
ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो वो 3.65 लाख रुपये हो गए होंगे, यानी सीधा ट्रिपल से ज्यादा.
Credit: File ITGD
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी इस शेयर में खुलने के साथ ही 2% का अपर सर्किट लग गया.
Credit: Pexels
कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट मेकर कंपनी के शेयर में तेजी से इसका मार्केट कैप भी बढ़कर 204.96 करोड़ रुपये हो गया.
Credit: File ITGD
बीते सप्ताह कंपनी बोर्ड ने तरजीही शेयर वारंट के रूपांतरण पर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 5.50 लाख शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी थी, जिसके बाद सोमवार को भी शेयर उछला.
Credit: AI
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: File ITGD