2025 में 60% उछला ये शेयर...  एक्‍सपर्ट बोले, अब 3000 रुपये जाएगा भाव! 

18 Sept 2025

By Business Team

डिफेंस सेक्‍टर के शेयर में इस साल खूब तेजी आई है. यह शेयर साल 2025 में 60 फीसदी चढ़ चुका है. 

Credit: Pixabay

यह शेयर  Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd (GRSE) है. आज लगातार दूसरे दिन भी इसमें तेजी देखने को मिलीै. 

Credit: Pixabay

GRSE शेयर आज 4.74 फीसदी चढ़कर 2,727.50 रुपये पर पहुंच गया था. लेकिन 2626 रुपये पर बंद हुआ. वहीं कल भी इसमें शानदार उछाल आई थी. 

Credit: Pixabay

तकनीकी स्‍तर पर GRSE में स्‍ट्रॉन्‍ग मूव दिख रहा है. सपोर्ट  2,330–2,450 रुपये पर है और पोटेशियल अपसाइड टारगेट 2,860 और 3,130 रुपये के बीच है. 

Credit: Pixabay

Bonanza के एक्‍सपर्ट कुणाल कांबले ने कहा कि 2,860 रुपये और उसके ऊपर 3,130 रुपये तक जा सकता है. 

Credit: Pixabay

एक्‍सपर्ट ने कहा कि इसका RSI बुलिश को सपोर्ट कर रहा है और यह स्‍टॉक सभी मुख्‍य EMAs के ऊपर है, जो तेजी का संकेत देता है. 

Credit: Pixabay

सेबी रजिस्‍टर्ड एक्‍सपर्ट एआर रामचंद्रन ने कहा कि GRSE चार्ट पर बुलिश है और 2450 रुपये पर मजबूत सपोर्ट बना रखा है. जल्‍द ही यह 2,975 रुपये के लेवल को भी पार कर सकता है. 

Credit: Pixabay

BSE के मुताबिक, इसका P/E रेशियो 53.87 की तुलना में बूक वैल्‍यू 16.39 पर है. इस शेयर का EPS 48.92 और RoE 30.42 है. 

Credit: Pixabay

GRSE का एक साल का बीटा 1.6 है, जो हाई रिस्‍क का संकेत देता है. 

Credit: Pixabay

(नोट- यहां बताए गए टारगेट ब्रोकरेज के अपने विचार हैं. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Credit: Pixabay