10 Nov 2025
By: Business Team
शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रौनक लौटी और सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में बंद हुए.
Credit: Reuters
दिनभर की तेजी के बाद बीएसई का सेंसेक्स 319 अंक उछलकर, जबकि एनएसई का निफ्टी 82 अंक चढ़कर बंद हुआ.
Credit: Pixabay
इस बीच डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिक्लस के शेयर (BHEL Share) में तूफानी तेजी आई.
Credit: Reuters
बीएचईएल शेयर कारोबार के दौरान 274.80 रुपये तक गया और अंत में 3.28% की उछाल के साथ 272.50 रुपये पर क्लोज हुआ.
Credit: Pexels
ये Multibagger Defence Stock है, जिसने निवेशकों का पैसा बीते पांच साल में 9 गुना कर दिया है.
Credit: AI Generated
20 नवंबर 2020 को BHEL Share का भाव 29 रुपये का था, जो अब 272.50 रुपये का हो गया है.
Credit: File ITG
ऐसे में कैलकुलेशन करें, तो इस अवधि में इसने पैसे लगाने वालों को 833 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Credit: ITG
हालिया तेजी के चलते इस डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप भी उछलकर 95080 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Credit: ITG
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: Pixabay