24 June, 2023
By: Business Team
इन उद्योगपतियों ने बच्चों के हाथों में सौंप दिया कारोबार, लिस्ट में Adani-Ambani भी
देश के कई दिग्गज उद्योगपतियों ने कारोबार की कमान अपने बच्चों के हाथों में सौंप दी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को कंपनी के बोर्ड में शामिल कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
आकाश अंबानी जियो के चेयरमैन और स्ट्रेटजी हेड हैं. जबकि ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी रिलायंस 02C के डायरेक्टर होने के साथ-साथ रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निदेशक भी हैं.
अनिल अंबानी ने भी अपने बेटे को कारोबार की कमान दे दी है. उनके दो बेटे हैं जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी.
अनमोल अंबानी रिलायंस कैपिटल में कार्यकारी निदेश की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
अंशुल अंबानी को रिलायंस इंफ्रा का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने यह पद छोड़ दिया था.
गौतम अडानी के बड़े बेटे करण अडानी Adani Ports के CEO हैं. इसके अलावा उन्हें सीमेंट के कारोबार की भी जिम्मेदारी मिली है.
विप्रो को साल 2019 तक अजीम प्रेमजी चला रहे थे. इसके बाद उन्होंने कारोबार की कमान अपने बेट रिशद प्रेमजी को सौंप दिया था.
ये भी देखें
Gold Price Today: दिल्ली-NCR समेत जानें आपके शहर में आज क्या है सोने का भाव, चेक करें रेट
Silver Price Today: राजधानी समेत इन राज्यों में चांदी का दाम 2 लाख के करीब, देखें लिस्ट
दिल्ली-गुरुग्राम में ₹87 डीजल, देखें कहां कितने का बिक रहा है
कोलकाता-पुणे में पेट्रोल ₹103, चेक करें अलग-अलग शहरों में क्या है रेट