14 Feb, 2023
By: Business Team
मुकेश अंबानी की अभेद्य सुरक्षा, काफिले में होते हैं इतने जवान!
दिग्गज उद्योगपति मुकेश को अंबानी देश की दूसरी सर्वोच्च सिक्योरिटी लेवल हासिल हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली है.
Z+ सिक्योरिटी सिर्फ VVIP को मिलती है और उसकी सुरक्षा में चारों तरफ 58 जवान रहते हैं.
Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी के तहत पांच या उससे ज्यादा बुलेटप्रूफ कारें भी होती हैं.
मुकेश अंबानी की सुरक्षा में भी कुल 58 जवान तैनात रहते हैं. इनमें 10 NSG या आर्म्ड स्टैटिक गार्ड होते हैं.
मुकेश अंबानी की सुरक्षा में लगे जवान कई आधुनिक हथियारों से लैस रहते हैं.
मुकेश अंबानी अपनी बुलेटप्रूफ BMW या मर्सिडीज कार से चलते हैं और साथ में सुरक्षा में लगे जवानों का काफिला चलता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुकेश अंबानी के काफिले में CRPF और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स की 6 से 8 गाड़ियां चलती हैं.
मुकेश अंबानी और उनके परिवार को 2013 में Z कैटिगरी की सिक्योरिटी दी गई थी, बाद में इसे Z+ कर दिया गया.
ये भी देखें
देशभर में आज क्या है चांदी की कीमत? यहां देखें ताजा रेट
दिल्ली-मुंबई में 2 लाख 59 हजार चांदी, जानें नोएडा में क्या है कीमत
दिल्ली में ₹87 है डीजल, जानिए अन्य राज्यों में क्या है रेट
दिल्ली-नोएडा में चांदी के दाम बढ़े, यहां देखें आज का रेट