10 Nov 2025
By: Business Team
भारत के सबसे महंगे घरों की बात आती है, तो सबसे ऊपर मुकेश अंबानी हाउस एंटीलिया (Antilia) का नाम आता है.
Credit: Reuters
लेकिन, उनकी बेटी ईशा अंबानी का घर भी कुछ कम नहीं है और ये बिल्कुल किसी महल की तरह दिखता है.
Credit: Reuters
आनंद पीरामल के साथ 2018 में शादी के बाद Isha Ambani मुंबई के सी-फेसिंग बंगले में रहती है, जिसका नाम Gulita है.
Credit: Reuters
ये आलीशान घर उन्हें पति Anand Piramal के माता-पिता ने शादी के गिफ्ट के तौर पर दिया था. इसकी अनुमानित कीमत करीब 500 करोड़ रुपये है.
Credit: Reuters
Gulita एक 50000 वर्ग फुट में फैला लग्जरी सुविधाओं से लैस बंगला है, जिसकी लग्जरी बाहर से ही नजर आने लगती है.
Credit: Insta Image
ईशा अंबानी के इस घर गुलिता में व्हाइट और ऑफ व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन का यूज किया गया, जो इसे रायल टच देता है.
Credit: Insta Image
जब रात में इस बंगले की लाइट्स ओपन होती हैं, तो बाहरी हिस्से पर इस्तेमाल किए गए ग्लास के साथ ये बिल्कुल हीरे की तरह चमचमाता हैं.
Credit: Insta Image
Gulita की एक और खास बात ये है कि इसे 3D मॉडलिंग डिजाइन से तैयार किया गया है, इसमें मौजूद हर चीज लग्जरी झलक पेश करती है.
Credit: Insta Image
घर के लिविंग रूम से लेकर इसका कोना-कोना राजशाही एहसास कराता है, यहां तक कि दीवारों पर लगी पेंटिग्स और फूलदान से झूमर तक.
Credit: Insta Image
इस घर में हर फ्लोर पर गेस्ट और सर्वेंट रूम है, जिन्हें भी बेहद आरामदायक बनाया गया है.
Credit: Insta Image