₹15000Cr का महल है Antilia, जहां परिवार संग रहते हैं मुकेश अंबानी

29 Nov 2025

By: Business Team

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) देश का सबसे महंगा घर है.

Credit: File ITG

अंबानी हाउस एंटीलिया किसी महल से कम नहीं है, जिसमें मुकेश अंबानी अपनी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं.

Credit: File ITG

27 मंजिला ये खूबसूरत इमारत 4,00,000 स्क्वॉयर फुट में फैली हुई है और इसका हर एक कोना शानदार और राजशाही झलक पेश करता है. 

Credit: File ITG

Antilia साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था और उस समय इसकी लागत 11000 करोड़ रुपये बताई गई थी, जबकि अब इसकी अनुमानित कीमत करीब 15,000 करोड़ रुपये है.

Credit: File ITG

एंटीलिया हाउस में हर फैमिली मेंबर के लिए अलग-अलग फ्लोर हैं, जो एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाओं से लैस हैं.

Credit: File ITG

Antilia को शिकागो के आर्किटेक्ट पार्किन्स ने डिजाइन किया है, इसमें 1 नहीं, बल्कि 3 हैलीपैड हैं. जबकि 6 फ्लोर सिर्फ अंबानी फैमिली की महंगी गाड़ियों की पार्किंग के लिए हैं.

Credit: File ITG

इसमें स्वीमिंग पूल, आउटडोर गार्डन के साथ ही 50 सीटर सिनेमा हॉल समेत अन्य सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं.

Credit: File ITG

मुकेश अंबानी का घर इतना बड़ा है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें करीब 600 लोग काम करते हैं. 

Credit: File ITG

मुकेश अंबानी के घर का नाम भी खास है. दरअसल, बताया जाता है कि उन्होंने अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम Antilia रखा है.

Credit: File ITG

एंटीलिया एक पुर्तगाली शब्द 'एंटे इलाहा' से लिया गया, जिसका मतलब 'आइलैंड ऑफ द अदर' या 'अपोजिट ऑफ आइलैंड' होता है.

Credit: File ITG