₹1.56 लाख का एक शेयर, बिखरे बाजार में भी देश के सबसे महंगे स्टॉक MRF का गदर

23 Sep 2025

By: Deepak Chaturvedi (Photo: File ITG)

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को दिनभर शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ.  

Credit: AI Generated

हालांकि, बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 57 अंक फिसलकर, जबकि निफ्टी 32 अंक टूटकर बंद हुआ.

Credit: File ITG

गिरते बाजार में भी देश के सबसे महंगे शेयर ने गदर मचाया और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

Credit: File ITG

जी हां, हम MRF Share की बात कर रहे हैं, जो 1,56,000 रुपये को टच कर गया.

Credit: MRF.Com

1.53 लाख पर खुलने के बाद ये 1.56 लाख तक गया, हालांकि अंत में ये 1.63% चढ़कर 155,340 रुपये पर क्लोज हुआ.

Credit: File ITG

महज एक दिन के कारोबार में ही हर एक शेयर पर निवेशकों को 2490 रुपये का फायदा हुआ.

Credit: Pixabay

एमआरएफ शेयर में आई तेजी के चलते कंपनी की मार्केट वैल्यू बढ़कर 66,190 करोड़ रुपये हो गई.

Credit: AI Generated

दरअसल, देश में जीएसटी की दरों में बदलाव किया गया है, जो 22 सितंबर से लागू हो गए हैं.

Credit: AI Generated

ऑटो सेक्टर में जहां न्यू प्न्यूमेटिक टायर्स (कार, बाइक, ट्रक के टायरों) पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हुआ है, तो ट्रैक्टर टायरों पर ये 18% से 5% पर आ गया है. 

Credit: Pixabay

इसके अलावा अन्य टायरों की कैटेगरी पर भी राहत दी गई है, जिसका असर टायर कंपनी के शेयर पर दिखा है.

Credit: Pixabay

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Credit: Pixabay