इस कंपनी की पेटीएम से टक्‍कर, आज भी 14% उछला शेयर

08 Sept 2025

By Business Team

पेमेंट एग्रीगेटर कंपनी के शेयर में कुछ दिनों से शानदार तेजी देखी जा रही है. आज इसमें 14 फीसदी की तेजी आई. 

Credit: Pixabay

यह शेयर वन मोबिक्विक सिस्टम्स, जो लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेजी पर रहा. सितंबर में अब तक शेयर 52 प्रतिशत से चल चुका है. 

Credit:Pixabay

कंपनी के शेयर आज इंट्राडे में 334 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. बाद में शेयर लगभग 11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 324.99 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.

Credit:Pixabay

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, ADIA ने मोबिक्विक के 16.44 लाख इक्विटी शेयर 238.45 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, जिससे कुल डील की वैल्‍यू 39.21 करोड़ रुपये हो गया. 

Credit:Pixabay

बेचे गए शेयरों की संख्या मोबिक्विक की बकाया इक्विटी का 2.1 प्रतिशत है, जो जून तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार ADIA की हिस्सेदारी मिलती-जुलती है. 

Credit:Pixabay

ADIA के अलावा, पीक एक्सवी पार्टनर्स (9.92 प्रतिशत), सिस्को सिस्टम्स (1.54 प्रतिशत), और अमेरिकन एक्सप्रेस ट्रैवल रिलेटेड सर्विसेज कंपनी इंक. (1.34 प्रतिशत) मोबिक्विक के प्रमुख सार्वजनिक शेयरधारकों में शामिल हैं. 

Credit:Pixabay

अन्य विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों में गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल (3.01 प्रतिशत), सोसाइटी जेनरल (1.2 प्रतिशत), और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स (1.12 प्रतिशत) शामिल हैं.

Credit:Pixabay

2025 में अब तक शेयर लगभग 46 प्रतिशत नीचे है, लेकिन पिछले छह महीनों में इसमें लगभग 20 प्रतिशत की तेजी रही है. आज शेयर की कीमत में यह तेजी भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के कारण हुई है.

Credit:Pixabay

यह शेयर पिछले साल दिसंबर में बाजार में आने के बाद अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 698.30 रुपये प्रति शेयर से अभी भी 53 प्रतिशत से ज्‍यादा नीचे है.

Credit:Pixabay

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Credit:Pixabay