15 sept 2025
By: Business Team (Photo: PTI)
नई दिल्ली से मिजोरम के आईजोल के लिए सीधी रेल कनेक्टिविटी की शुरुआत हो गई है.
Credit: मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे
सैरांग-आनंद विहार टर्मिनल के बीच साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 19 सितंबर से संचालित होगी.
Credit: मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे
टाइमिंग की बात करें, तो सैरांग स्टेशन से ट्रेन नंबर 20507 हर शुक्रवार की शाम 4:30 बजे छूटेगी और तीसरे दिन रविवार को आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली में सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी.
Credit: META AI
वहीं दिल्ली से ट्रेन नंबर 20508 आनंद विहार से रविवार शाम 7:50 बजे छूटेगी और तीसरे दिन मंगलवार को दोपहर में 3:15 पर सैरांग पहुंचेगी.
Credit: META AI
इस रूट पर ट्रेन के स्टॉप्स की बात करें, तो राजधानी ट्रेन रास्ते में लगभग 19 स्टेशनों पर रुकेगी.
Credit: File Photo ITG
इनमें बदरपुर जंक्शन, होजई, गुवाहाटी, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, पटना जंक्शन, कानपुर सेंट्रल शामिल हैं.
Credit: META AI
सैरांग से आनंद विहार के रेल रूट पर ट्रेन कुल 2510 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी और इसमें 42 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा.
Credit: File Photo ITG
इस ट्रेन के किराए पर नजर डालें, तो 3rd AC के टिकट का दाम 3,625 रुपये है, वहीं 2nd AC का प्राइस 4,820 रुपये है, जबकि फर्स्ट एसी के लिए 7,890 रुपये खर्च करने होंगे.
Credit: META AI
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को अपने मिजोरम दौरे के दौरान 8070 करोड़ की बइरबी-सैरांग रेल ट्रैक का उद्घाटन किया था.
Credit: PTI