84 रुपये आलू, ₹300 अंडा, ₹350 में  मिल्‍क... ट्रंप टैरिफ ने US में बढ़ाई महंगाई!

12 Sept 2025

By Business Team

अमेरिका में संकट बढ़ रहा है, क्‍योंकि महंगाई के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं. फेडरल रिजर्व की तमाम कोशिशों के बाद भी US महंगाई उसके लिमिट से बाहर है. 

Credit: Pixabay

अगस्‍त महंगाई डाटा के मुताबिक,  पिछले साल की तुलना में यह 2.9 फीसदी बढ़ा है. जुलाई में यह 2.7 प्रतिशत था. जनवरी के बाद इसमें सबसे तेज सालाना ग्रोथ हुई है. 

Credit: Pixabay

अगस्त 2025 में ग्रॉसरी कीमतें जुलाई से 0.6% बढ़ीं, जबकि सालाना किराने की कीमतें 2.4% ज्‍यादा हैं. USDA के अनुमान से 2025 में कुल ग्रॉसरी कीमतें औसतन 3.3% बढ़ सकती हैं. 

Credit: Pixabay

इसमें बीफ और अंडे जैसी चीजें सबसे ज्यादा महंगी होंगी. अभी अमेरिकी फैमिली महीने में $900 (लगभग 75,600 रुपये) खर्च कर रहा है, जो आगे और बढ़ सकता है. 

Credit: Pixabay

अमेरिका में कुछ चीजों के दाम इस साल तेजी से बढ़े हैं, जिसमें दूध, ब्रेड, अंडा और बीफ जैसे फूड आइटम्‍स शामिल हैं. 

Credit: Pixabay

1 दर्जन (12) अंडे $3.59 या करीब 300 रुपये में बिक रहा है, जो पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी बढ़ा है. 

Credit: Pixabay

1 पाउंड (453g) चिकन $2.08 या करीब 175 रुपये में बिक रहा है. सालाना इसमें 4.4 फीसदी से ज्‍यादा की ग्रोथ है. 

Credit: Pixabay

1 पाउंड केले के दाम में 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह अमेरिका में करीब ₹56 में बिक रहा है. 

Credit: Pixabay

इसी तरह, 1 पाउंड आलू ₹84, चावल ₹89, ब्रेड 155 रुपये और बीफ ₹557 बढ़ा है. 

Credit: Pixabay

अभी अमेरिका में 1 गैलन (3.8 लीटर) दूध करीब $4.17 (₹350) में मिल रहा है. 

Credit: Pixabay