09 Nov 2025
By: Business Team
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का शेयर (MCX Share) बीते कुछ समय से ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है.
Credit: Reuters
छह महीने में ये शेयर 66 फीसदी तक उछला है, जबकि 1 अक्टूबर से अब तक ये 21% चढ़ चुका है.
Credit: File ITG
बीते शुक्रवार को ये शुरुआती कारोबार में बुरी तरह फिसला था, लेकिन मार्केट क्लोज होने पर ये 1.83% चढ़कर बंद हुआ.
Credit: Pixabay
MCX Stock को लेकर एक साथ दो विदेशी ब्रोकरेज का अनुमान आया है, मॉर्गन स्टेनली ने झटका दिया है, तो UBS ने उम्मीद बढ़ाई है.
Credit: Pixabay
रिपोर्ट के मुताबिक, Morgan Stanley ने इस शेयर के वर्तमान भाव में 37% की गिरावट का अनुमान जताया है.
Credit: Reuters
ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर को 5860 रुपये का टारगेट देते हुए अंडरवेट रेटिंग कायम रखी है.
Credit: AI Generated
मॉर्गन स्टेनली ने MCX के एटीडीआर यानी औसत डेली ट्रांजैक्शन रेवेन्यू में बीते कुछ दिनों से गिरावट के बाद टारगेट कट किया है. जो अक्टूबर में 9.5 करोड़ रुपये से बीते शुक्रवार तक 10 दिन में ही 1.5 करोड़ रुपये घट गया.
Credit: File ITG
वहीं पांच साल में 485% रिटर्न देकर मल्टीबैगर बने इस स्टॉक पर UBS बुलिश है और Buy Rating के साथ टारगेट 10000 से बढ़ाकर 12000 रुपये कर दिया है.
Credit: Reuters
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: File ITG