2 May, 2023
By: Business Team
15 दिन में 50000 बिक गई थी LIC की ये पॉलिसी, क्या है खासियत?
LIC की जीवन आजाद पॉलिसी को लोगों के बीच शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC ने जनवरी 2023 में इस स्कीम को लॉन्च किया था.
लॉन्च के बाद 10-15 दिनों में LIC ने 50,000 जीवन आजाद पॉलिसी बेची थी.
मैच्योरिटी पर यह पॉलिसी एकमुश्त राशि का भुगतान करने की गारंटी देती है.
कोई निवेशक 18 साल की पॉलिसी लेता है, तो उसे 10 साल (18-8) के लिए ही प्रीमियम देना होगा.
इस पॉलिसी में मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये और मैक्सिमम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है.
इस स्कीम में 90 दिनों के बच्चे से लेकर 50 साल तक की उम्र वाला व्यक्ति निवेश कर सकता है.
LIC की जीवन आजाद पॉलिसी को 15 से 20 साल के लिए लिया जा सकता है.
जीवन आजाद पॉलिसी में निवेश करने वाले को मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न मिलेगा.
ये भी देखें
Silver Price : चांदी की कीमत 2 लाख पार, जानें अपने शहर का ताजा रेट
Gold Price: पटना में 24 Carat सोने का दाम 1 लाख 39 हजार, देखें आज का रेट
कानपुर में ₹94.39 पेट्रोल का रेट, देखें अन्य शहरों का आज का भाव
फरीदाबाद में ₹88.35 डीजल, चेक करें अलग-अलग शहरों का रेट