11 Sep 2025
By; Deepak Chaturvedi (Photo:Reuters)
बीते कुछ समय से टेक टायकून लैरी एलिसन की चर्चाएं जोरों पर थीं और अब उन्होंने कमाल करते हुए दौलत की रेस में एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है.
Credit: Reuters
बीते कारोबारी दिन 10 सितंबर को लैरी एलिसन की नेटवर्थ 393 अरब डॉलर पर पहुंच गई, जिससे वो दुनिया के नंबर-1 अमीर बन गए.
Credit: Reuters
हालांकि, गुरुवार को एलिसन की संपत्ति कम हुई और एलन मस्क उनसे आगे निकल गए और पहले पायदान पर पहुंचे.
Credit: Reuters
अमीरों की लिस्ट देखें तो इसमें कई ऐसे अरबपति हैं, जिनकी कुल संपत्ति से ज्यादा लैरी एलिसन ने एक दिन में ही कमा लिया.
Credit: Bloomberg
जी हां, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़े देखें, तो गौतम अडानी-मुकेश अंबानी समेत कई दिग्गजों के नाम इन अमीरों में आते हैं, जिनकी कुल संपत्ति एलिसन की एक दिन की कमाई से कम है.
Credit: Reuters
इनमें शामिल रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 97.7 अरब डॉलर, तो गौतम अडानी की 80.9 अरब डॉलर है.
Credit: ITGd
वहीं फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट (96.3 अरब डॉलर), जूलिया फ्लेशर कोच (81.1 अरब डॉलर), झोंग शैनशन (77.7 अरब डॉलर) भी शामिल हैं.
Credit: Reuters
अन्य में थॉमस पीटरफाई (74.9 अरब डॉलर), चार्ल्स कोच (73.7 अरब डॉलर), मा हुआतेंग (68.7 अरब डॉलर), जेफ यास (61.6 अरब डॉलर) और झांग यिमिंग (59.6 अरब डॉलर) भी हैं.
Credit: Reuters
ये सभी अरबपति ब्लूमबर्ग की बिलेनियर्स लिस्ट में टॉप-20 अमीरों में शामिल हैं.
Credit: Getty