21 Nov 2025
By Business Team
जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (JP Power) के शेयरों में शुक्रवार के कारोबार में गिरावट आई, जिससे दो दिनों से जारी तेजी थम गई.
Credit: Pixabay
यह शेयर 8.51 प्रतिशत गिरकर 19.79 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गया. जबकि दो दिनों के दौरान इसमें खूब हलचल देखी गई थी.
Credit: Pixabay
क्योंकि यह जानकारी मिली थी कि इसकी सहयोगी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेपी एसोसिएट्स) के ऋणदाताओं ने सर्वसम्मति से अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की समाधान योजना के पक्ष में मतदान किया है.
Credit: Pixabay
यह फैसला सितंबर में हुई एक इलेक्ट्रॉनिक्स ऑक्शन के बाद आया है, जिसमें वेदांता शुरुआत में कर्ज में डूबी जेपी एसोसिएट्स के लिए 17000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सबसे बड़ी बोलीदाता बनी थी.
Credit: Pixabay
हालांकि ऋणदाताओं ने कथित तौर पर अडानी एंटरप्राइजेज को चुना और इस चयन के पीछे मुख्य कारण उच्च अग्रिम भुगतान बताया गया.
Credit: Pixabay
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया कि उसके गैर-कार्यकारी अध्यक्ष, मनोज गौड़ को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है.
Credit: Pixabay
जेपी पावर ने स्पष्ट किया कि कथित अपराध जेपी पावर से संबंधित नहीं है, बल्कि जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड से संबंधित है.
Credit: Pixabay
मास्टरट्रस्ट के मुख्य अनुसंधान अधिकारी रवि सिंह ने कहा कि यह शेयर निकट भविष्य में 25 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है.
Credit: Pixabay
एक्सपर्ट ने इस शेयर पर 19 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
Credit: Pixabay
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Credit: Pixabay