अडानी ग्रुप का आया नाम... 20 रुपये वाला स्‍टॉक बना रॉकेट, आज 17% चढ़ा

19 Nov 2025

By Business Taeam

अडानी ग्रुप से एक कंपनी का नाम जुड़ा है, जिसके बाद से इस कंपनी के शेयर में गजब तेजी देखी जा रही है. 

Credit: Pixabay

यह स्‍टॉक 20 रुपये का है और आज इसके शेयर 17 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

Credit: Pixabay

हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं, वह JP Power है. जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर) के शेयरों में बुधवार के कारोबार में 17.29% की तेजी आई. 

Credit: Pixabay

यह तेजी तब आई है, जब मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा संकेत दिया गया था कि इसकी सहयोगी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेपी एसोसिएट्स) के लेनदारों ने सर्वसम्मति से अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की समाधान योजना के पक्ष में मतदान किया है. 

Credit: Pixabay

यह फैसला सितंबर में हुई एक इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के बाद आया, जिसमें वेदांता शुरुआत में कर्ज में डूबी जेपी एसोसिएट्स के लिए 17,000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर सबसे बड़ी बोलीदाता के रूप में उभरी थी.

Credit: Pixabay

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कर्जदाताओं ने आखिरी में अडानी एंटरप्राइजेज को चुना, जिसके चयन के पीछे मुख्य कारण उच्च अग्रिम भुगतान बताया गया. 

Credit: Pixabay

एक अलग एक्सचेंज फाइलिंग में जेपी पावर ने हाल ही में खुलासा किया कि उसके नॉन-कार्यकारी अध्यक्ष, मनोज गौड़ को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है.

Credit: Pixabay

कंपनी ने स्पष्ट किया कि कथित अपराध जेपी पावर से संबंधित नहीं है और इसके बजाय जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड से संबंधित है.

Credit: Pixabay

इसकी प्रति शेयर आय (EPS) 1.08 रही, जबकि कंपनी ने ROE 6.17 प्रतिशत दर्ज किया. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, एक वर्ष का बीटा 1.1 रहा, जो औसत अस्थिरता दर्शाता है.

Credit: Pixabay

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.

Credit: Freepik