ये 3 अल्‍कोहल स्‍टॉक देंगे शानदार रिटर्न, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का सही मौका! 

08 Oct 2025

By Business Team

अगर आप किसी अल्‍कोहल स्‍टॉक पर दांव लगाना चाहते हैं तो एक ब्रोकरेज फर्म ने तीन स्‍टॉक पर 'खरीदें' रेटिंग दी है. 

credit: Pixabay

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने भारतीय अल्‍कोल‍िक बेवरेज सेक्‍टर पर पॉजिटिव नजरिया बनाए रखा है और वित्त वर्ष 20226 की दूसरी तिमाही में 9.5 प्रतिशत का रेवेन्‍यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है. 

Credit: Pixabay

एक्‍सपर्ट को उम्‍मीद है कि मार्जिन को मजबूती मिलेगी. साथ ही ऑपरेशनल लीवरेज चुन‍िंदा कंपनियों के विस्‍तार को बढ़ावा दे सकते हैं. 

Credit: Pixabay

जेएम फाइनेंशि‍यल का कहना है कि हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में हमारे अल्कोहलिक बेवरेज कवरेज क्षेत्र का राजस्व 9.5 प्रतिशत बढ़ेगा, जो एचपीसी स्टेपल और कुछ बड़ी एफएंडबी कंपनियों से ज्‍यादा है. 

Credit: Pixabay

जेएम फाइनेंशि‍यल का कहना है कि हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में हमारे अल्कोहलिक बेवरेज कवरेज क्षेत्र का राजस्व 9.5 प्रतिशत बढ़ेगा, जो एचपीसी स्टेपल और कुछ बड़ी एफएंडबी कंपनियों से ज्‍यादा है. 

Credit: Pixabay

रेडिको खेताना का टारगेट जेएम फाइनेंशियल ने 3,515 रुपये रखा है, जो 2,975.65 रुपये से 18 प्रतिशत ज्‍यादा है. 

Credit: Pixabay

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में बिक्री में सालाना आधार पर 26.1 प्रतिशत की शानदार ग्रोथ देखी है.  

Credit: Pixabay

EBITDA में सालाना आधार पर 31.4 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है, जबकि PAT में 47.4 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. 

Credit: Pixabay

यूनाइटेड स्पिरिट्स पर ब्रोकरेज का टारगेट ₹1,475 है, जो मौजूदा प्राइस ₹1,332.50 से 10.6 प्रतिशत ज्‍यादा है. इसकी बिक्री में सालााना आधार पर 7 फीसदी की ग्रोथ हुई है. 

Credit: Pixabay

यूनाइटेड ब्रुअरीज का टारगेट 1,990 रुपये है, जो 1,774.90 रुपये से 12.1 प्रतिशत की उछाल को दिखाता है. 

Credit: ITG

नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. 

Credit: Pixabay