08 Sep 2025
By: Deepak Chaturvedi
अरबपति अनिल अग्रवाल की वेदांता जेपी एसोसिएट लिमिटेड को खरीदने की रेस में सबसे बड़ी बोली के साथ आगे निकल गई है.
Credit: File ITGD
पीटीआई के मुताबिक, माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने जेएएल के अधिग्रहण के लिए 17,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई.
Credit: File ITGD
वेदांता द्वारा इस खरीद के लिए लगाए गए बिड प्राइस के मुताबिक, जेएएल की नेट प्रेजेंट वैल्यू 12,505 करोड़ रुपये है.
Credit: Credit File ITGD
इतनी बोली लगाने के साथ ही वेदांता ने गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप को भी इस रेस में काफी पीछे छोड़ दिया है.
Credit: File ITGD
बता दें कि जेपी एसोसिएट रियल एस्टेट, सीमेंट, एनर्जी, होटल समेत अन्य क्षेत्रों की बड़ी कंपनी है, लेकिन दिवालिया कार्यवाही का सामना कर रही है.
Credit: ITGD
कर्ज भुगतान में चूक के चलते बीते साल 3 जून 2024 को एनसीएलटी के आदेश से इसे कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया में शामिल किया गया था.
Credit: ITGD
रिपोर्ट की मानें, तो जेएएल के वित्तीय लेनदारों ने 57,185 करोड़ रुपये के बकाये का दावा किया है. 25 कंपनियों ने इसे खरीदने में रुचि दिखाई थी.
Credit: AI
इनमें वेदांता के अलावा अडानी एंटरप्राइजेज, डालमिया भारत सीमेंट, वेदांता समूह, जिंदल पावर और पीएनसी इंफ्राटेक भी शामिल थे.
Credit: File ITGD
हालांकि, इस खबर के बावजूद वेदांता लिमिटेड का शेयर 2.50% की बड़ी गिरावट लेकर 434.35 रुपये पर क्लोज हुआ.
Credit: Pixabay