11 Nov 2025
By: Business Team
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल की कंपनी Piramal Finance शेयर मार्केट में डेब्यू कर चुकी है.
Credit: Instagram/Screengrab
पीरामल एंटरप्राइजेज के मर्जर के बाद NBFC पीरामल फाइनेंस के शेयर बीते 7 नंवबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 12% प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
Credit: PTI
लिस्टिंग सेरेमनी के दौरान आनंद पीरामल के साथ ईशा अंबानी और उनके बच्चे कृष्णा व आदिया भी मौजूद रहे.
Credit: Instagram/Screengrab
यही नहीं इस मौके पर ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी के अलावा श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट भी साथ थीं.
Credit: Instagram/Screengrab
पीरामल ग्रुप की ओर से ससुर अजय पीरामल के साथ सास स्वाति पीरामल भी इस मौके पर एनएसई ऑफिस पहुंचे. Ajay Piramal ईशा अंबानी के बेटे कृष्णा का हाथ थामे दिखे.
Credit: Instagram/Screengrab
इस सेरेमनी के दौरान ईशा अंबानी के बच्चों कृष्णा और आदिया ने सभी का ध्यान खींचा. दोनों ने खूब मस्ती की.
Credit: Instagram/Screengrab
इस दौरान कृष्णा-आदिया कभी अपने माता-पिता के साथ स्टेज पर दिखे, तो कभी नीता अंबानी के साथ खेलते हुए नजर आए.
Credit: Instagram/Screengrab
लेकिन, इस बीच जैसे ही पीरामल फाइनेंस की मार्केट लिस्टिंग पर NSE की घंटी बजाई गई, तो अचानक कृष्णा रोने लगा.
Credit: Instagram/Screengrab
कृष्णा के रोते ही मामी राधिका मर्चेंट उसके पास पहुंचीं और उसे प्यार से शांत कराया. Radhika Merchant के साथ नीता अंबानी भी कृष्णा को चुप कराती दिखाई दीं.
Credit: Instagram/Screengrab