25 March, 2023
By- Business Team
ईशा अंबानी को मिला ये अवार्ड, संभालती हैं कौन सा कारोबार?
रिलायंस रिटेल की चेयरपर्सन ईशा अंबानी को फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप इवेंट में 'जेननेक्स्ट एंटरप्रेन्योर' पुरस्कार मिला है.
मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल का कारोबार संभाल रही हैं.
महज 23 साल की उम्र में ईशा ने रिलायंस का कारोबार संभालने में पिता का हाथ बंटाना शुरू कर दिया था.
ईशा अंबानी की निगरानी में अप्रैल 2016 में AJIO की लॉन्चिंग हुई, जो रिलायंस समूह का मल्टी ब्रांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है.
ईशा अंबानी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है.
ईशा ने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएशन किया.
इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए (MBA) किया.
ईशा की शादी उद्योगपति अजय और स्वाति पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है. ईशा और आनंद 12 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे.
ईशा अंबानी ने 9 नंवबर 2022 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. उनके जुड़वा बच्चों का नाम कृष्णा और आदिया है.
ये भी देखें
अलग-अलग शहरों में आज कितनी है चांदी की कीमत, चेक करें ताजा रेट
दिल्ली-मुंबई समते जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल का रेट
Silver Price: नोएडा में 1 KG चांदी की कीमत 2 लाख 59 हजार, जानिए अन्य शहरों में क्या है रेट
मुंबई-चेन्नई-पटना में ₹92 डीजल, यहां चेक करें आज का रेट