43 रुपये वाले स्‍टॉक को NHAI से मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रखें शेयर

16 Nov 2025

By Business Team

IRB Infrastructure डेवलपर्स कंपनी को सरकार की तरफ से बड़ा ऑर्डर मिला है.

Credit: ITG

इस प्राइवेट कंपनी को यूपी में 9,270 करोड़ रुपये की एक बड़ी टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर परियोजना के लिए NHAI से ठेका मिला है.

Credit: ITG

टीओटी-17 नामक यह प्रोजेक्‍ट प्रमुख राजमार्ग गलियारों में फैले 366 किलोमीटर लंबे नेटवर्क में टोल, संचालन, रखरखाव और ट्रांसफर को कवर करती है. 

Credit: ITG

इस परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के उच्च-यातायात वाले लखनऊ-अयोध्या और अयोध्या-गोरखपुर खंड, साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग-731 का लखनऊ-सुल्तानपुर खंड शामिल है.

Credit: ITG

इस रियायत के लिए एनएचएआई को 20 साल की राजस्व-संबंधित अवधि के लिए 9,270 करोड़ रुपये का एडवांस पेमेंट करना होगा.

Credit: ITG

IRB Infra के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वीरेंद्र डी. म्हैस्कर ने इस ऑर्डर को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि यह ऑर्डर इस क्षेत्र में कंपनी की स्थिति को मज़बूत करता है.

Credit: ITG

IRB Infra  ने सितंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले के 100 करोड़ रुपये से बढ़कर 141 करोड़ रुपये हो गया.

Credit: Pixabay

नियामकीय सूचना के अनुसार, इस अवधि में कुल आय भी 1,752 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,800 करोड़ रुपये हो गई.

Credit: Pixabay

शुक्रवार को आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स के शेयर बीएसई पर 1.32 प्रतिशत बढ़कर 42.91 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का बाजार पूंजीकरण अब 25,913 करोड़ रुपये है.

Credit: ITG

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Credit: itg