30 Oct 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार में गुरुवार को बीते कुछ दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया. सुस्त शुरुआत के बाद सेंसेक्स-निफ्टी रेड जोन में बंद हुए.
Credit: File ITG
बीएसई का सेंसेक्स 592.67 अंक गिरकर 84,404.46, जबकि एनएसई का निफ्टी 176.05 अंक टूटकर 25,877.85 पर क्लोज हुआ.
Credit: File ITG
BSE पर कारोबार करने वाले 4,322 शेयरों में से 1,883 स्टॉक्स में तेजी आई, वहीं 2,279 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
Credit: Pexels
इसके अलावा कारोबार के दौरान 202 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा, तो 173 शेयरों में लोअर सर्किट देखने को मिला.
Credit: Pixabay
भारती एयरटेल (1.54%), पावर ग्रिड (1.35%) फिसले, तो रिलायंस, इंफोसिस जैसे शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.
Credit: AI Generated
शेयर मार्केट में आई इस गिरावट के चलते मार्केट इन्वेस्टर्स को सीधे 3 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है.
Credit: Pixabay
दरअसल, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप संयुक्त रूप से घटकर 472 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.
Credit: AI Generated
मार्केट कैपिटलाइजेशन का ये आंकड़ा बीते कारोबारी दिन बुधवार को बाजार बंद होने पर 475 लाख करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया था.
Credit: File ITG
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: Reuters