09 Sep 2025
By: Deepak Chaturvedi
देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के निवेशकों के लिए मंगलवार का दिन मंगलमय साबित हो रहा है.
Credit: Reuters
मार्केट ओपन होने के साथ ही इंफोसिस शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागने लगा और 4% से ज्यादा उछल गया.
Credit: Pixabay
इंफोसिस स्टॉक अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त लेकर 1481 रुपये पर खुला और मिनटों में ये 1501 रुपये पर पहुंच गया.
Credit: Pixabay
आईटी शेयर में 4.75% की इस जोरदार तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 6.20 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Credit: File ITGD
इंफोसिस स्टॉक में अचानक आई इस तेजी के पीछे की वजह के बारे में बात करें, तो कंपनी के शेयर बायबैक प्लान माना जा सकता है.
Credit: AII
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईटी कंपनी इंफोसिस आने वाली 11 सितंबर को शेयर बायबैक प्रपोजल पर विचार करने वाली है.
Credit: ITGD
कंपनी की बायबैक हिस्ट्री पर नजर डालें, तो एसइक्विटी के मुताबिक इंफोसिस ने आखिरी बार दिसंबर 2022-फरवरी 2023 में शेयर बायबैक की घोषणा की थी.
Credit: File ITGD
इसके तहत कंपनी ने कुल 6,04,26,348 शेयर बायबैक किए थे और इनकी वैल्यू की बात करें, तो कुल राशि 9,299.98 करोड़ रुपये थी.
Credit: Pixabay
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
Credit: File ITGD