विदेश से आई एक खबर, रॉकेट बना IndusInd Bank का शेयर

18 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार को बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी कभी ग्रीन, तो कभी रेड जोन में कारोबार कर रहे हैं.

लेकिन इस बीच इंडसइंड बैंक का शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागता हुआ नजर आया और शुरुआती कारोबार में ही 6% तक उछल गया.

IndusInd Bank Share मार्केट ओपन होने के साथ अपने पिछले बंद 809.15 रुपये से चढ़कर 818.05 पर खुला और फिर अचानक 855.50 रुपये पर ट्रेड करने लगा. अंत में ये 4.69% चढ़कर 847.10 रुपये पर बंद हुआ.

इस बैंकिंग स्टॉक में आई इस तेजी का असर इसके मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी पड़ा और ये उछलकर 64,240 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.  

इस साल 2025 में शुरुआती 3 महीनों में इंडसइंड बैंक का शेयर बुरी तरह टूटा था और 606 रुपये तक फिसल गया था, लेकिन इसके बाद से अब तक ये 41% उछल चुका है.

बुधवार को IndusInd बैंक स्टॉक में अचानक ये जोरदार उछाल विदेश से आई एक खबर के बाद देखने को मिला है.

दरअसल, ग्लोबल ब्रेकरेज हाउस नोमुरा (Nomura) ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग में बदलाव करते हुए 'न्यूट्रल' से अपग्रेड कर 'Buy' कर दिया है.

Buy Rating के साथ ही ब्रोकरेज ने बैंक के टारगेट प्राइस में भी बदलाव किया है और इसे पहले के 700 रुपये से बढ़ाकर अब 1,050 रुपये कर दिया, जो 50% का इजाफा है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.