19 Nov 2025
By: Business Team
सोना और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rates) ने इस साल 2025 में लगातार रिकॉर्ड तोड़े हैं.
Credit: ITG
हालांकि, बीते कुछ दिनों में सोना ही नहीं, बल्कि चांदी के दाम में भी तगड़ी गिरावट देखने को मिली है.
Credit: Pixabay
क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस देश के पास सबसे बड़ा सोने का भंडार (Gold Reserve) है.
Credit: Reuters
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, अमेरिका 8,133 टन Gold के साथ नंबर-1 पर, जबकि 3351 टन के साथ जर्मनी दूसरे और इटली 2452 टन के साथ तीसरे नंबर पर है.
Credit: X/WoS
टॉप-10 लिस्ट में भारत भी शामिल है और 880 टन गोल्ड रिजर्व (India Gold Reserve) के साथ आठवें पायदान पर काबिज है.
Credit: Reuters
खास बात ये है कि पाकिस्तान से तुलना करें, तो भारत के पास PAK के 65 टन से 13 गुना से ज्यादा सोने का भंडार है.
Credit: Reuters
इस लिस्ट में चीन के पास स्वर्ण भंडार (China Gold Reserve) 2292 टन है, जो रूस और फ्रांस के बाद पांचवें नंबर पर है.
Credit: Reuters
फ्रांस (France) का गोल्ड रिजर्व 2437 टन है, जबकि रूस (Russia) के पास 2332 टन सोने का भंडार मौजूद है.
Credit: Reuters
Japan का गोल्ड रिजर्व 846 टन है और ये नौंवे पायदान पर, जबकि तुर्किए 623 टन के साथ इस मामले में 10वें नंबर पर है.
Credit: Reuters