10 JUN 2025
Himanshu Dwivedi
यूके के बाद अब भारत की यूरोप के 4 और देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) किया है. इन सभी देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट सितंबर से लागू होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एग्रीमेंट के बाद स्विट्जरलैंड के करीब 94 फीसदी ज्यादा सामानों पर और बाकी 4 देशों को मिला दिया जाए तो 85 फीसदी से ज्यादा सामानों पर भारत में कोई इंपोर्ट ड्यूटी नहीं लगेगी.
इसका मतलब ये है कि अब आपको स्विस घड़ी और चॉकलेट जैसे सामान सस्ते में मिलेंगे. इस समय स्विस चॉकलेट पर भारत 30 फीसदी ड्यूटी लगाता है. अगर ये एग्रीमेंट होता है तो ये चार्ज हट जाएंगे.
यूरोप के जिन 4 देशों के साथ यह एग्रीमेंट हुआ है, उसमें स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और Liechtenstein शामिल हैं.
इस करार का सबसे ज्यादा फायदा हाई एंड टेक्नोलॉजी वाले सेक्टर्स को मिलेगा, जिसमें बड़ा निवेश आ सकता है. भारी मात्रा में देश में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर होगा ये एक बड़ी बात है.
विदेशी फॉर्मा कंपनियां भारत में बड़ी मात्रा में निवेश कर सकती हैं. इस एग्रीमेंट के जरिए आईटी सेक्टर में भी बड़ा निवेश आने की संभावना है.
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की सबसे बड़ी बात ये है कि अगले 15 साल में देश में इन 4 देशों की कंपनियों की तरफ से 100 अरब डॉलर का निवेश आ सकता है.
इस करार में ये भी शर्त है कि अगर ये FDI नहीं आता तो ड्यूटी में मिलने वाली छूट रद्द कर दी जाएगी.
भारत से जो सामान इन देशों में जाएगा उसमें से 90 फीसदी सामान पर इन देशों में कोई ड्यूटी नहीं लगाया जाएगा.
खास बात ये है कि इस करार में एग्री प्रोडक्ट्स को शामिल नहीं किया गया है. इसका लक्ष्य ये है कि किसानों के हितों के साथ कोई समझौता न किया जाए.