12 Sept 2025
By Business Team
घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने एक शेयर पर अपनी कवरेज शुरू की है और अनुमान लगाया है कि यह शेयर निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है.
Credit: Pixabay
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह कंपनी विस्तार की योजना बना रही है, जिसमें 43 फीसदी की अपसाइड दिख रही है.
Credit: Pixabay
यह ब्रिगेड ग्रुप की सहायक कंपनी ब्रिगेड होटल वेंचर्स (BHVL) है. जून 2025 तक ये कंपनी बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, मैसूर और गिफ्ट सिटी में नौ होटलों को ऑपरेट कर रही है, जिनकी कुल संख्या 1,604 है.
Credit: Pixabay
कंपनी की योजना वित्त वर्ष 25-29 के दौरान 34 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडेचर से दक्षिण भारत में नौ अतिरिक्त होटल विकसित करने और 1,700 होटल जोड़ने की है.
Credit: Pixabay
कंपनी के इस योजना से वित्त वर्ष 29 तक BHVL के परिचालन होटलों की संख्या लगभग 3,300 हो जाएगी.
Credit: Pixabay
यह कंपनी उच्च स्तरीय, उच्च मध्यम स्तरीय और मध्यम स्तरीय ऑडियंश को फोकस करती है.
Credit: Pixabay
यह होटल बेहतरीन भोजन, स्पेशल रेस्टोरेंट, एमआईसीई (मीटिंग, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी) स्थल, लाउंज, स्विमिंग पूल, आउटडोर स्थान, स्पा और व्यायामशाला जैसी सुविधाएं देता है.
Credit: Pixabay
ब्रिगेड होटल वेंचर्स के शेयर 31 जुलाई, 2025 को शेयर बाजार में लिस्टेड हुए थे. कंपनी 166 इक्विटी शेयरों के लॉट साइज के साथ 90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर जारी किया था.
Credit: Pixabay
अभी ये शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 10 फीसदी नीचे है. शुक्रवार को यह मामूली गिरावट के साथ 83.41 रुपये पर बंद हुआ.
Credit: Pixabay
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Credit:File/ITG