14 May, 2023
By: Business Team
भारत के पास है इतना गोल्ड? इस देश के पास है सबसे अधिक सोना
गोल्ड की कीमतें पिछले कुछ महीनों से उछाल पर हैं. मंदी की आशंका के बीच सोने का भाव चढ़ा है.
हर देश का सेंट्रल बैंक गोल्ड जमा करके रखता है. सोने का इस्तेमाल हैज फंड के रूप में होता है.
वर्ल्ड और स्टेटिस्टिक्स ने ट्विटर पर दुनियाभर के देशों के गोल्ड रिजर्व की लिस्ट जारी की है.
आंकड़े के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक गोल्ड भंडार अमेरिका के पास है. उसके पास 8,133 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है.
अमेरिका के बाद सबसे अधिक गोल्ड रिजर्व जर्मनी के पास है. इसके के पास 3,355 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है.
2,452 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व के साथ इटली तीसरे और 2,299 मिट्रिक टन गोल्ड रिजर्व के साथ फ्रांस चौथे नंबर पर है.
चीन के पास 2,011 टन गोल्ड रिजर्व है. स्विट्जरलैंड के पास 1,040 टन और जापान के पास 846 टन गोल्ड रिजर्व है.
इस लिस्ट में भारत नौवें स्थान पर है. भारत के पास 787 टन गोल्ड रिजर्व है. गोल्ड रिजर्व की इस मात्रा में उतार-चढ़ाव आता रहता है.
भारत के बाद इस लिस्ट में नीदरलैंड, तुर्की, सऊदी अरब, यूके, स्पेन, पोलैंड, सिंगापुर, ब्राजील आर स्वीडन हैं.
ये भी देखें
Silver Price: लखनऊ में चांदी की कीमतों में 7 प्रतिशत का इजाफा, चेक करें नई लिस्ट
दिल्ली-कानपुर में ₹94 पेट्रोल, जानिए अलग-अलग शहरों में आज क्या है रेट
दिल्ली-NCR में कितना सस्ता हुआ डीजल? जानिए अपने शहर का रेट
Petrol Price: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज क्या है पेट्रोल का रेट, चेक करें नई लिस्ट