11 Sep 2025
By: Deepak Chaturvedi (Photo:AI)
सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए बीते 3 सितंबर को जीएसटी सुधारों का ऐलान किया. वित्त मंत्री ने इसके बारे में बताया था.
Credit: ITGD
इसके तहत 12-28% के टैक्स स्लैब को खत्म करते हुए 5% और 18% के सिर्फ दो स्लैब ही रखे गए हैं.
Credit: ITGD
ऐसे में खत्म किए गए टैक्स स्लैब में शामिल तमाम सामान इन्हीं दो स्लैब में रखे गए हैं.
Credit: ITGD File
खासतौर पर GST 2.0 के तहत फूड प्रोडक्ट्स पर टैक्स में बड़ी कटौती की गई है. इसके तहत पैकेज्ड नमकीन, चिप्स से बिस्किट तक सस्ते होंगे.
Credit: ITGD
ऐसे में बाजार में फिलहाल 10 रुपये वाले चिप्स-कुरकुरे की कीमत में होने वाले बदलाव के बारे में कैलकुलेशन देखते हैं.
Credit: X
जैसा कि इन प्रोडक्ट को 12% के स्लैब से हटाकर 5% स्लैब में डाला है, जो 22 सितंबर से लागू होगा और इसी हिसाब से इसके दाम घटेंगे.
Credit: AI
दाम में आने वाले बदलाव पर नजर डालें, तो अभी तक 10 रुपये की नमकीन पर 12% के हिसाब से 1.2 रुपये GST बनता था.
Credit: File ITGD
लेकिन, बदलाव के बाद चिप्स-कुरकुरे पर 5% की जीएसटी दर से सिर्फ 50 पैसे टैक्स लगेगा यानी इसकी कीमत में 70 पैसे की कमी आ जाएगी.
Credit: AI
हालांकि, 5 या 10 रुपये के इन सामानों पर टैक्स कुछ पैसों में कम हो रहे हैं, तो कंपनियों के लिए प्राइस करेक्शन आसान नहीं है.
Credit: ITGD
इसका बड़ा कारण ये है कि देश में 25-50 पैसे जैसे छोटे सिक्कों का चलन खत्म हो चुका है, तो टैक्स घटने के बाद सटीक दाम पर खरीदारी मुश्किल होगी.
Credit: ITGD File
ऐसे में कंपनियां इन 10 रुपये के पैकेट्स में आने वाले चिप्स-कुरकुरे या अन्य नमकीनों के दाम कम करने के बजाय इसकी मात्रा में इजाफा कर लाभ दे सकती हैं.
Credit: ITGD