25 जून को खुलेगा HDB का IPO... इतना होगा प्राइस बैंड, जानिए GMP

22 June 2025

By Business Team

HDB Financial IPO 25 जून यानी अगले हफ्ते में खुल रहा है. यह कंपनी एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है. 

यह कंपनी ₹12,500 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके जरिए फ्रेश इश्‍यू 3.38 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे. इसकी कीमत ₹2,500 करोड़ है. 

ऑफर फॉर सेल के लिए 13.51 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी कीमत  ₹10,000 करोड़ है. 

यह IPO 25 जून, 2025  को खुलेगा और 27 जून, 2025 को बंद हो जाएगा. HDB Financial IPO के शेयर 30 जून को ट्रांसफर होंगे. 

HDB Financial के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 2 जुलाई को होगी. 

इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹700 से ₹740 प्रति शेयर होगा. इसके एक लॉट में 20 शेयर रखे जाएंगे.  

इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम ₹14,000 की आवश्‍यकता होगी. 

मिनिमम लॉट साइज sNII के लिए 14 होगा, जिसमें 280 शेयर होंगे, जिसकी कीमत ₹2,07,200 और bNII के लिए कम से कम 68 लॉट निवेश की आवश्‍यकता होगी, जिसमें 1,360 शेयर होंगे और इसकी कीमत ₹10,06,400 है. 

जीएमपी की बात करें तो इस आईपीओ का जीएमपी ₹45 है, जो 6.08% की तेजी दिखा रहा है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहाकार की मदद जरूर लें.)