Dubai हादसे के बाद Tejas बनाने वाली कंपनी का शेयर क्रैश, खुलते ही धड़ाम

24 Nov 2025

By: Business Team

दुबई एयर शो-2025 के आखिरी दिन बीते 21 नवंबर को तेजस फाइटर जेट क्रैश (Tejas Crash) हो गया था.

Credit: ITG

फ्लाइंग डेमोंस्ट्रेशन के दौरान हुई इस दुर्घटना में इंडियन एयर फोर्स के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई थी.

Credit: ITG

एक ओर जहां Dubai में तेजस क्रैश हुआ, तो वहीं सोमवार को भारतीय शेयर बाजार खुलते ही इसे बनाने वाली कंपनी का स्टॉक धड़ाम हो गया.

Credit: File ITG

बता दें, तेजस लड़ाकू विमान को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा तैयार किया गया है.

Credit: File ITG

इसके क्रैश होने की खबर के बाद से ही HAL Share में गिरावट की आशंका जताई जा रही है और सप्ताह के पहले दिन ऐसा ही नजर आया.

Credit: File ITG

HAL Stock बीते शुक्रवार को करीब 3% फिसला था और सोमवार को खुलते ही ये बुरी तरह से टूट गया.

Credit: ITG

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का शेयर अपने पिछले बंद 4,593 रुपये से फिसलकर 4425 रुपये पर ओपन हुआ था.

Credit: Pexels

इसके बाद कुछ ही मिनटों में ये गिरते हुए 4405 रुपये पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. शेयर टूटने से कंपनी का मार्केट कैप 2.98 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.

Credit: Pixabay

बीते पांच साल में इस डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) ने अपने निवेशकों को 986% का मल्टीबैगर रिटर्न (HAL Multibagger Return) दिया है.   

Credit: File ITG

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: File ITG