₹62370Cr की डील का कल दिखेगा असर, HAL के शेयर पर रखें नजर 

25 Sep 2025

By: Deepak Chaturvedi

रक्षा मंत्रालय और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच एक बड़ा सौदा हुआ है.

Credit: File ITG

ये डील 97 तेजस यानी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk1A के लिए की गई है.

Credit: Aero India 2025

भारतीय डिफेंस क्षमता को बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय-एचएएल में हुआ सौदा 62,370 करोड़ रुपये का है.

Credit: PTI

इन तेजस एयरक्राफ्ट की डिलीवरी फाइनेंशियल ईयर 2027-28 में शुरू होगी और 6 साल में डील पूरी होगी.

Credit: File ITG

एचएएल को मिले इस ऑर्डर का असर कल शुक्रवार को HAL Share पर देखने को मिल सकता है.

Credit: File ITG

बता दें गुरुवार को बाजार में गिरावट के बावजूद ये डिफेंस स्टॉक 1.10% की तेजी लेकर 4776 रुपये पर बंद हुआ.

Credit: Pixabay

कारोबार के दौरान एचएएल स्टॉक 4827.60 रुपये तक गया था. इसका मार्केट कैप बढ़कर 3.19 लाख करोड़ हो गया.

Credit: Pixabay

HAL शेयर के बीते कुछ सालों की परफॉर्मेंस और रिटर्न पर गौर करें, तो छह महीने में इसका भाव करीब 20% उछला है.

Credit: File ITG

वहीं पिछले पांच साल में ये महंगा डिफेंस शेयर अपने निवेशकों को 1144% रिटर्न देकर मल्टीबैगर साबित हुआ है.

Credit: AI Generated

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.

Credit: File ITG