GST रेट कट... अब इतने रुपये में बन जाएगा 4BHK घर

17 Sept 2025

By Himanshu Dwivedi

लोग अब अपने घर बनवाने के साथ ही लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं, क्‍योंकि कई ब्लिडिंग मैटेरियल्‍स पर जीएसटी कम होने जा रहा है. 

Credit: Pixabay

22 सितंबर से सीमेंट, सरिया, ईंट और टाइल्‍स पर जीएसटी कटौती होने वाली है, जिससे इसके दाम में कमी आएगी. 

Credit: Pixabay

ये चीजें घर बनाने में ज्‍यादा इस्‍तेमाल की जाती है. इनके दाम में कटौती होने के साथ ही घर बनाने की लागत भी घटेगी. आइए समझते हैं कि 4BHK बनवाने में कितना खर्चा आएगा. 

Credit: Pixabay

एक अनुमान के मुताबिक, 2500 वर्गफुट या 4BHK घर बनवाने में करीब 1000 बोरी सीमेंट का यूज हो सकता है. 

Credit: Pixabay

इसके अलावा, 25 हजार ईंट और सरिया 10 टन लग सकता है और करीब 2200 वर्ग फुट टाइल्‍स का भी यूज हो सकता है. 

Credit: Pixabay

ऐसे में  4BHK घर बनवाने पर पुराने जीएसटी के हिसाब से 4 लाख रुपये का सीमेंट लग सकता है. 

Credit: Pixabay

वहीं ईंट 2 लाख 50 हजार रुपये,  5 लाख रुपये का सरिया और 2 लाख 20 हजार रुपये का टाइल्‍स लग सकता है. 

Credit: Pixabay

ऐसे में पुरानी GST पर 4BHK घर बनवाने का कुल खर्च 13.70 लाख रुपये  हो सकता है. 

Credit: Pixabay

नई जीएसटी रेट पर सीमेंट 3 लाख 60 हजार रुपये, ईंट- 2 लाख 32.5 हजार रुपये, सरिया- 4.50 लाख रुपये और 2 लाख 4.6 हजार रुपये का टाइल्‍स पड़ेगा. 

Credit: ITG

इस हिसाब से नई जीएसटी रेट पर 4BHK घर बनवाने पर 12.47 लाख रुपये कुल खर्च आ सकता है, जिससे 1.23 लाख रुपये की बचत होगी. 

Credit:ITG