22 Sep 2025
By: Deepak Chaturvedi (Photo: File ITG)
GST 2.0 देश में लागू हो गया है और इसका फायदा घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाले सामान से रेल के सफर देखने को मिलेगा.
Credit: ITG
दरअसल, सरकार ने 12-28% के स्लैब को खत्म कर सिर्फ 5-18% जीएसटी स्लैब रखे हैं. ऐसे में 99% रोजमर्रा के सामान सस्ते हो गए हैं.
Credit: File ITG
बात रसोई की करें, तो दूध से लेकर घी-पनीर तक सस्ता हुआ है और इनमें GST कटौती 22 सितंबर से लागू हो गई.
Credit: File ITG
पनीर को जहां 12 फीसदी से जीरो जीएसटी में रखा गया है, तो घी अब 5% के टैक्स स्लैब में आ गया है, जिससे ये सस्ता हो गया.
Credit: AI
इसके अलावा जीएसटी कट से तेल-शैंपू और साबुन के दाम घटे हैं, इन पर जीएसटी 18% से 5% पर आ गया है.
Credit: PTI
बच्चों के ब्रेकफास्ट के लिए रसोई में रखे जाने वाले ब्रेड, पास्ता, कॉर्न फ्लेक्स, नूडल्स 12-18% से 5% के स्लैब में आकर सस्ते हो गए हैं.
Credit: Pixabay
इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें, तो AC से लेकर बर्तन धोने की मशीन, टीवी (एलईडी, एलसीडी), मॉनिटर, प्रोजेक्टर पर 28% नहीं 18% जीएसटी लगेगा.
Credit: PTI
रेल के सफर की बात करें, तो Rail Neer पैकेज्ड पानी की कीमतें भी यात्रियों के लिए घटाई गई हैं.
Credit: Irctc.com
IRCTC ने रेल नीर की एक लीटर की बोतल की 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये, 500ML की बोतल की कीमत 10 रुपये से 9 रुपये कर दी है.
Credit: Railway,@peterclip7511/X
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जीएसटी सुधारों को 'बचत महोत्सव' बताते हुए कहा कि GST रेट कट से देश की 140 करोड़ जनता को फायदा मिलेगा.
Credit: PTI