16 Sept 2025
By Business Team
GST रेट में कटौती का लाभ अब कंपनियों ने देना शुरू कर दिया है. एचयूएल ने अपने कई प्रोडक्ट्स के रेट में कटौती का ऐलान किया है.
Credit: HUL
यह कटौती 22 सितंबर से देश में लागू होंगे. इसमें डव शैंपू से लेकर लाइफबॉय साबुन तक शामिल हैं.
Credit: Pixabay
340ml डव शैंपू बोतल 490 रुपये से घटकर 435 रुपये होने वाला है.
Credit: HUL
75 ग्राम लाइफबॉय साबुन का रेट अब 60 रुपये होगा, जो पहले 68 रुपये था.
Credit: Pभ्न्स्
क्लिनिक प्लस 355ml शैंपू 393 रुपये से कम होकर 340 रुपये होने वाला है.
Credit: HUL
Sunsilk ब्लैक साइन शैंपू 350ml के दाम 430 से कम होकर 370 रुपये हो जाएगा.
Credit: Pixabay
Lux साबुन (75g X 4) 96 रुपये से कम होकर 85 रुपये में मिलेगा.
Credit: Pixabay
Closeup टूथपेस्ट (150g) 145 रुपये से कम होकर अब 129 रुपये में मिलेगा.
Credit: Pixabay
Bru Coffee 75 ग्राम का रेट 300 रुपये से घटाकर 270 कर दिया गया है.
Credit: Pixabay
गौरतलब है कि ये प्रोडक्ट इसलिए सस्ते हुए हैं, क्योंकि जीएसटी दरों में भारी कटौती की गई है.
Credit: Pixabay