सोना ही नहीं... चांदी ने भी तोड़ा रिकॉर्ड, 1 किलो का ये नया भाव

17 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

सोने की कीमतों (Gold Rate) में जहां ताबड़तोड़ तेजी आ रही है, तो चांदी की चमक भी लगातार बढ़ती जा रही है. 

मंगलवार को चांदी का भाव (Silver Rate) अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचा.  

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सिल्वर प्राइस में 2447 रुपये प्रति किलो या 2.30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया.

इसके बाद 4 जुलाई की एक्सपायरी वाली चांदी की वायदा कीमत बढ़कर 1,09,011 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई.

जून महीने में Silver Price रॉकेट की रफ्तार से बढ़े हैं. मई महीने के आखिरी कारोबारी दिन 1 किलो चांदी 97,015 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

इस हिसाब से देखें, तो जून महीने के महज 17 दिनों में 1 किलो चांदी की कीमत में 11,996 रुपये की तेजी दर्ज की गई है.

घरेलू मार्केट में देखें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.COM के मुताबिक चांदी 1,09,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.  

Gold Price की बात करें, तो एमसीएक्स पर सोमवार को तगड़ी गिरावट के बाद सोना मंगलवार को फिर चढ़ गया.

5 अगस्त की एक्सपायरी वाले सोने की कीमत मंगलवार 472 रुपये प्रति 10 ग्राम के इजाफे के साथ 99,650 रुपये पर पहुंच गया.

बता दें इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को सोने ने नया लाइफ टाइम हाई लेवल छुआ था और इसका भाव 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था.