सस्ता हुआ सोना या बढ़ गया दाम, आज इतना बदला 10 ग्राम का रेट

31 Oct 2025

By: Deepak Chaturvedi

सोना और चांदी की कीमतों में बीते कुछ दिनों के क्रैश के बाद शुक्रवार को सुधार देखने को मिला.  

Credit: File ITG

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ही नहीं, बल्कि घरेलू बुलियन मार्केट में भी इसका भाव उछला है.

Credit: File ITG

MCX पर दिसंबर एक्सपायरी वाला गोल्ड रेट दिनभर के कारोबार के बाद चढ़कर 1,21,607 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.

Credit: Reuters

कारोबार की शुरुआत के दौरान पिछले बंद के मुकाबले Gold Rate 1,20,880 रुपये पर ओपन हुआ था.

Credit: Reuters

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमत सुधरी है.

Credit: File ITG

बीते कारोबारी दिन 24 कैरेट सोने का भाव 1,19,616 रुपये था, लेकिन शुक्रवार को ये 1,20,770 रुपये पर बंद हुआ.

Credit: File ITG

इस हिसाब से कैलकुलेशन करें तो एक ही दिन में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1154 रुपये तक महंगा हुआ है.

Credit: Getty Image

अन्य क्वालिटी के गोल्ड का भाव देखें, तो 22 कैरेट (1,20,286 रुपये/10 ग्राम), 20 कैरेट (1,10,625 रुपये/10 ग्राम) रहा.

Credit: File ITG

चांदी की कीमत घरेलू मार्केट में पिछले बंद 1,46,783 रुपये से बढ़कर शुक्रवार को 1,49,125 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

Credit: Pixabay