सस्ता हुआ सोना, दो दिन में हाई से 966 रुपये टूटा Gold, अब ये है रेट

26 Sep 2025

By: Deepak Chaturvedi

सोने की कीमतों (Gold Rates) में इस सितंबर महीने में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

Credit: ITG

महीने की पहली तारीख से लेकर अब तक 25 दिन में इसकी कीमत ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़े.

Credit: ITG

IBJA के मुताबिक, बीते 23 सितंबर को ही घरेलू मार्केट में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,14,314 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई पर पहुंचा था.

Credit: File ITG

लेकिन, बीते दो दिनों में गोल्ड का रेट टूटा है और 24 कैरेट सोना अपने हाई लेवल से 966 रुपये सस्ता हो गया है.

Credit: ITG

गुरुवार को घरेलू मार्केट में ये मामूली 235 रुपये की गिरावट के साथ 1,13,349 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.   

Credit: File ITG

महीने के 25 दिन में गोल्ड रेट में आए बदलाव को देखें, तो 1 सितंबर को 10 ग्राम सोना 1,04,493 रुपये पर था.

Credit: ITG

ऐसे में इस अवधि में सोने का भाव ताजा गिरावट के बाद भी ताबड़तोड़ 8856 रुपये उछला है और न सिर्फ 24 कैरेट, बल्कि हर क्वालिटी का सोना महंगा हुआ.

Credit: ITG

आईबीजेए द्वारा अपडेटेड रेट देशभर में समान रहते हैं, लेकिन ज्वेलरी खरीद पर 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होता है.  

Credit: ITG

एमसीएक्स पर गोल्ड रेट में बदलाव पर नजर डालें, तो गुरुवार को 61 रुपये सस्ता होकर 1,13,586 पर आ गया.

Credit: File ITG

हालांकि, वायदा कारोबार में भी 999 शुद्धता का सोना महीने के 25 दिन में 1,04,493 रुपये से बढ़कर इस लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

Credit: ITG