Gold Rate: सोना हर रोज तोड़ रहा रिकॉर्ड, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का अब ये नया रेट

08 Sep 2025

By: Deepak Chaturvedi (Photo:ITGD)

सोना हर रोज महंगा हो रहा है और अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए शिखर पर पहुंचता जा रहा है.

Credit: ITGD File

सोमवार को भी गोल्ड रेट तेज उछाल के साथ नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया.

Credit: Reuters

एमसीएक्स पर 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाला 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,08,732 रुपये का हो गया.

Credit: Reuters

बीते शुक्रवार को इसका भाव 1,07,728 रुपये था और सिर्फ एक दिन में ये 1004 रुपये महंगा हो गया है.

Credit: ITGD File

न केवल वायदा कारोबार, बल्कि घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है.

Credit: ITGD File

आईबीजेए की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का भाव चढ़कर 1,08,037 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Credit: ITGD File

इससे पहले बीते शुक्रवार की शाम को इस क्वालिटी के गोल्ड का रेट 1,06,338 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

Credit: ITGD File

बता दें आईबीजेए के रेट्स में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज जुड़कर ये और महंगा हो जाता है.

Credit: ITGD File

अन्य क्वालिटी के गोल्ड पर नजर डालें, तो 22 कैरेट (1,05,440 रुपये/10ग्राम) और 20 कैरेट (96,150 रुपये/10 ग्राम) हो गया.  

Credit: ITGD File