15 Sep 2025
By: Deepak Chaturvedi (Photo: File ITGD)
सोना सस्ता हो सकता है और इसकी कीमतों में लगातार जारी तेजी पर ब्रेक लग सकता है.
Credit: File ITGD
पीटीआई की एक रिपोर्ट में विश्लेषकों के हवाले से सोने का दाम में गिरावट की उम्मीद जताई गई हैं.
Credit: File ITGD
इसमें कहा गया है कि 17 सितंबर को US Fed के पॉलिसी रेट पर फैसले से पहले सोना टूट सकता है.
Credit: Reuters
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रणव मेर के मुताबिक, सोने की कीमतों में लगातार चौथे हफ्ते तेजी रही है.
Credit: File ITGD
इस दौरान गोल्ड प्राइस में 10% से ज्यादा का उछाल आया है और निवेशक सतर्क मोड में नजर आ रहे हैं.
Credit: File ITGD
एंजल वन के प्रथमेश माल्या ने कहा, भारत पर यूएस का 50% टैरिफ, रूस-यूक्रेन संघर्ष बढ़ने से सोना चमका है.
Credit: File ITGD
मेर का कहना है कि पश्चिम एशिया और रूस-यूक्रेन में भू-राजनीतिक तनाव से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है.
Credit: Reuters
लेकिन, निवेशकों की नजर अमेरिकी फेड रिजर्व की बैठक के नतीजों पर है, जिनसे गोल्ड की कीमतों में गिरावट आ सकती है.
Credit: File ITGD
फेड की बैठक 16 सितंबर को शुरू होगी और 17 सितंबर को इसमें पॉलिसी रेट पर फैसलों का ऐलान होगा.
Credit: Reuters
फिलहाल, एमसीएक्स पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,09,356 रुपये, जबकि घरेलू मार्केट में 1,09,707 रुपये है.
Credit: File ITGD