अचानक 1100 रुपये सस्ता हो गया सोना, चांदी का भाव 3500 रुपये टूटा

17 Sep 2025

By: Deepak Chaturvedi (Photo:ITG)

सोने की कीमतों में बुधवार को गिरावट आई, तो दूसरी ओर चांदी का दाम भी भरभराकर टूटा है.

Credit: File ITG

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू मार्केट में प्रति किलोग्राम चांदी का भाव तेजी से फिसला है. 

Credit: File ITG

आईबीजेए के मुताबिक, घरेलू मार्केट में मंगलवार शाम को चांदी का भाव 1,29,300 रुपये प्रति किलो था.

Credit: File ITG

वहीं बुधवार 17 सितंबर को बुलियन मार्केट में चांदी का दाम गिरकर 1,25,756 रुपये प्रति किलो पर आ गया.

Credit: Reuters

इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो एक ही दिन में एक किलो चांदी कुल मिलाकर 3,544 रुपये तक सस्ती हो गई है.

Credit: File ITG

एमसीएक्स पर भी सिल्वर प्राइस 1,569 रुपये की गिरावट के साथ 1,27,251 रुपये प्रति किलो चल रहा था.

Credit: Reuters

गोल्ड रेट देखें, तो एमसीएक्स 3 अक्टूबर की एक्सपायरी वाला सोना 425 रुपये सस्ता होकर 1,09,731 पर आ गया.  

Credit: ITG

वहीं घरेलू मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत मंगलवार के 1,10,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

Credit: File ITG

जो आज 1136 रुपये की गिरावट के साथ फिसलकर 1,09,733 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई.  

Credit: ITG

अन्य क्वालिटी का रेट देखें, तो 22 कैरेट (1,07,100 रुपये), 20 कैरेट (97,660 रुपये), 18 कैरेट (88,880 रुपये) प्रति 10 ग्राम रह गया.

Credit: ITG

बता दें जब आप ज्वेलरी खरीदते हैं, तो उस पर 3 फीसदी जीएसटी के साथ ही मेकिंग चार्ज भी देना होता है.

Credit: ITG