19 March, 2023
By: Busienss Team
डूबता बैंक...चमकता सोना, पहली बार 60,000 के पार
दुनिया में बैंकिंग संकट (Banking Crisis) गहराने के साथ ही मंदी (Recession) का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.
ऐसे में एक बार फिर लोग निवेश के लिए सुरक्षित ठिकाना माने जाने Gold की तरफ रुख कर रहे हैं.
शेयर बाजारों में अनिश्चितता के बीच सोने की चमक बढ़ी है और 10 ग्राम Gold 60,000 रुपये का हो गया है.
MCX पर पहली बार सोने की कीमत 60,360 रुपये के स्तर पर पहुंच गई, जो अब तक का उच्च स्तर है.
इससे पहले एमसीएक्स पर सोने का अब तक का सबसे हाई 58,847 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
बीते 10 दिनों में सोने की कीमत में करीब 5000 रुपये की तेजी आई है. इसमें और उछाल आने की उम्मीद है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो Gold आने वाले एक महीने में 62,000 रुपये प्रति दस ग्राम का स्तर छू सकता है.
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स के मुताबिक, दोपहर 3 बजे 24 कैरेट का गोल्ड का दाम 59,670 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
वहीं 22 कैरेट गोल्ड 58,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. बता दें ज्यादातर ज्वैलरी इसी कैटेगरी में बनती हैं.
एक्सपर्ट्स सोने में तेजी के पीछे US-Europe में Bank Crisis, कमजोर डॉलर और बाजारों में अनिश्चितता को वजह बता रहे हैं.
ये भी देखें
Silver Price: नोएडा में 1 KG चांदी की कीमत 2 लाख 59 हजार, जानिए अन्य शहरों में क्या है रेट
Silver Price: दिल्ली या नोएडा, कहां है चांदी सबसे सस्ती, यहां चेक करें रेट
कहां बिक रहा सबसे महंगा डीजल, चेक करें आज का लिस्ट
कोलकाता में सबसे सस्ता सोना! जानें आपके शहर में क्या है Gold Price