16 Sept 2025
By Himanshu Dwivedi
जीएसटी कट का असर अभी से दिखने लगा है. मदर डेयरी ने अपने डेयरी उत्पाद के दाम घटा दिए हैं. आज से ही इन उत्पादों पर दाम कम कर दिए गए है.
Credit: Pixabay
वहीं बाकी डेयरी कंपनियां भी जल्द दाम में कटौती कर सकती हैं. नया जीएसटी रिफॉर्म 22 सितंबर से लागू हो रहा है.
Credit: Pixabay
जिसका मतलब है कि सभी डेयरी कंपनियां अपने उत्पाद पर दाम 22 सितंबर से कम कर सकती हैं, जिसमें घी भी शामिल है.
Credit: Pixabay
अगर घी के दाम 22 सितंबर से घटते हैं तो आइए समझते हैं कि ये कितने रुपये सस्ते हो सकते हैं. वहीं मदर डेयरी का एक लीटर घी अब कितने में मिलेगा?
Credit: Pixabay
मदर डेयरी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए दूध-घी और अन्य उत्पाद के दाम घटा दिए. 1 लीटर दूध पर दो रुपये की कटौती की है.
Credit: Mother Dairy
वहीं Ghee की बात करें तो मदर डेयरी ने 1 लीटर टिन घी को 750 से घटाकर 720 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह, पाउच और जार घी पर भी 30 रुपये की कटौती की है.
Credit: Pixabay
घी के दाम में कटौती, जीएसटी दरों में बदलाव के कारण हुआ है. Ghee पर GST को 12% स्लैब से हटाकर 5% वाले कैटेगरी में डाल दिया गया है.
Credit: Pixabay
ऐसे में मदर डेयरी के अलावा, अन्य कंपनियां अगर घी के दाम में कटौती करती हैं तो घी पर 7 फीसदी की बचत होगी.
Credit: ITG
अब मान लीजिए 1 लीटर घी अभी 800 रुपये में मिल रहा है तो 7 फीसदी जीएसटी कटौती के बाद यह 744 रुपये में मिलेगा.
Credit: ITG
इसका मतलब है कि 1 लीटर घी अब 30 से 60 रुपये तक सस्ता हो सकता है.
Credit: Pixabay