10 March, 2023
By: Business Team
OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल की हुईं गीतांशा, रिसेप्शन में लगा दिग्गजों का जमावड़ा!
ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल बीते 7 मार्च 2023 को गीतांशा सूद के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
दिल्ली के एक 5-स्टार होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सॉफ्ट बैंक सीईओ Masayoshi Son भी पहुंचे.
कॉरपोरेट दिग्गजों समेत देश के सबसे चर्चित बिजनेस शो Shark Tank के जज भी इस पार्टी में पहुंचे थे.
शार्क टैंक सीजन-2 ही नहीं, बल्कि सीजन-1 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे अशनीर ग्रोवर भी इस दौरान मौजूद रहे.
अशनीर के साथ ही पार्टी में अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, नमिता थापर और अनुपम मित्तल और Paytm के विजय शेखर शर्मा भी एक फ्रेम में दिखाई दिए.
रितेश ने महज 19 साल की उम्र में साल 2013 में OYO की शुरुआत की थी और अब 10 साल बाद शादी के बंधन में बंध गए हैं.
रिपोर्ट की मानें तो गीतांशा सूद लखनऊ में रहती हैं और वह फार्मेशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर भी हैं.
ओयो फाउंडर (OYO Founder) और उनकी पत्नी गीतांशा की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
यहां बता दें रितेश और गीतांशा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें अपनी शादी का निमंत्रण दिया था.
ये भी देखें
देश के इन राज्यों में पेट्रोल ₹94 पार, सिर्फ यहां चेक करें नई रेट
दिल्ली समेत इन शहरों में ₹87.67 डीजल, चेक करें अन्य राज्यों का रेट
24 कैरेट सोने का दाम 1 लाख 36 हजार, चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट लिस्ट
आपके शहर में आज 1 KG चांदी की कीमत कितनी है? यहां करें चेक