06 Sept 2025
By Business Team
अडानी की कंपनी ने शनिवार 6 सितंबर को बताया कि उसने भूटान की सरकारी पावर यूटिलिटी कंपनी ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन के साथ एक डील साइन की है.
Credit: ITG
इस डील के जरिए भूटान में 570 मेगावॉट क्षमता वाला वांगचू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट अडानी की कंपनी लगाएगी.
Credit: ITG
अडानी की पावर कंपनी ये प्रोजेक्ट लगाने जा रही है, जिसकी कुल वैल्यू 6000 करोड़ रुपये है.
Credit: Video Grab/ITG
कंपनी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट BOOT (बिल्ड, ओन, ऑपरेट, ट्रांसफर) मॉडल पर डेवलप किया जाएगा.
Credit: File
प्रोजेक्ट से जुड़े पावर परचेज एग्रीमेंट और एक कंसेशन समझौते पर भी साइन हुए हैं. इस मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री दशो त्शेरिंग टोबगे और गौतम अडानी मौजूद थे.
Credit: ITG
इस प्रोजेक्ट की डिटेल रिपोर्ट पहले ही तैयार हो चुकी है और निर्माण कार्य 2026 की पहली छमाही में शुरू होने की उम्मीद है. इसे पूरे पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य है.
Credit: ITG
अदाणी पावर के सीईओ एस.बी. ख्यालिया ने कहा कि यह प्रोजेक्ट भूटान को सर्दियों के सीजन के दौरान बिजली की पीक मांग को पूरा करने में मदद करेगी. वहीं गर्मियों में एक्स्ट्रा बिजली भारत को सप्लाई की जाएगी.
Credit: File/ITG
अडानी पावर के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 0.26 फीसदी चढ़कर 610 रुपये पर बंद हुए.
Credit: Pixabay
2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 25 फीसदी की तेजी आ चुकी है. सोमवार को निवेशकों की नजर इस शेयर पर होगी.
Credit: Pixabay
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
Credit: Pixabay