02 Nov 2025
By: Deepak Chaturvedi
भारतीय शेयर बाजार पर एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भरोसा वापस लौटा है.
Credit: Reuters
एफपीआई जोरदार कमबैक करते हुए भारतीय बाजार में अपनी खरीदारी को फिर से शुरू कर दिया है.
Credit: File ITG
लंबी बेरुखी के बाद विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर महीने में 14,610 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
Credit: Reuters
FPI का निवेश तीन महीनों के बाद देखने को मिला है, जिनमें उन्होंने जमकर बिकवाली की थी.
Credit: File ITG
आंकड़ों को देखें, तो जुलाई में 17,700Cr, अगस्त महीने में 34,990Cr और सितंबर में 23,885Cr की निकासी हुई थी.
Credit: File ITG
अक्टूबर की खरीदारी के बावजूद अब तक 2025 में विदेशी निवेशकों की निकासी का आंकड़ा 1.4 लाख करोड़ रुपये रहा है.
Credit: File ITG
रिपोर्ट की मानें, तो भारत-US ट्रेड डील पर बात बनने के संकेत के साथ ही कॉर्पोरेट इनकम में इजाफे से एफपीआई की सेंटीमेंट सुधरा है.
Credit: File ITG
इसके अलावा देश में महंगाई दर घटने, ब्याद दर में और कटौती की उम्मीद समेत GST सुधारों का भी अहम रोल रहा है.
Credit: ITG
शेयर बाजार पर नजर डालें, तो बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 465.75 अंक गिरकर 83,938.71 पर, जबकि निफ्टी 155.75 अंक फिसलकर 25,722.10 पर क्लोज हुआ था.
Credit: Pixabay